मुंबई (इंटरनेट डेस्क ) ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन रोशन का आख़िरकार तलाक हो गया है। बांद्रा कोर्ट ने दोनों के तलाक पर मौहर लगा दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी सिर्फ तलाक फाइनल हुआ है, बच्चों की कस्टडी पर अभी सुनवाई होना बाकी है। कोर्ट आनेवाले दिनों में बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी इसका भी फैसला कर देगी।
पहले यह कहा जा रहा था कि तलाक मामले की सुनवाई टल सकती है क्योंकि ऋतिक के पास 31 अक्टूबर को सुनवाई में जाने का वक्त नहीं था मगर बाद में खबर आई कि सुनवाई तय समय पर ही हो गई और इसे आगे न बढ़ाते हुए कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर दिया।