शिवपुरी (IDS-PRO) मध्यप्रदेश के श्रमायुक्त इंदौर ने गुना के श्रम पदाधिकारी श्री टी.डी.चैबे को आगामी आदेश तक अथवा शिवपुरी के श्रम पदाधिकारी की नियमित पदस्थापना होने तक अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्य करेंगे। गौरतलब है कि श्रमपदाधिरी शिवपुरी श्री विजयवीर सिंह चैहान 31 जनवरी 2015 को सेवानिवृŸा हो गए थे।
ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर
शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस बात पर विशेष ध्यान दें कि खबर पूरी पुष्टि के साथ सरल एवं सीधी भाषा…