इंदौर : 1 जुलाई से सम्पूर्ण प्रदेश में सम्पदा ई-पंजीयन का शुभारंभ किया गया है। उक्त व्यवस्था के साथ-साथ वर्तमान में पंजीयन की मैनुअल रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी जारी है, जिसे अधि-सूचना जारी कर अतिशीघ्र समाप्त कर दिया जाएगा।
वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री यू.एस वाजपेयी ने बताया कि उक्त संदर्भ में समस्त नागरिकगण, समस्त अधिवक्तागण, समस्त सर्विस प्रोवाइडर्स, दस्तावेज लेखन स्टाम्प वेंडर्स, वित्तीय संस्थओं, बैंकों को सूचित किया गया है कि “अब भौतिक स्टाम्पों पर दस्तावेजों का निष्पादन न किया जाए और न ही ऐसे निष्पादित दस्तावेजों का लंबित रखा जाए, क्योंकि शासन द्वारा सम्पदा ई-पंजीयन की प्रक्रिया अनिवार्य किए जाने की अधिसूचना जारी होते ही भौतिक स्टाम्पों पर निष्पादित किए गए दस्तावेजों का पंजीयन संभव नहीं होगा। उक्त अधिसूचना अतिशीघ्र जारी हो रही हैं।