भोपाल : मध्य प्रदेश के दो बड़े जिलों इंदौर- भोपाल में पुलिस कमीश्नर सिस्टम लागू हो गया है। इसके बाद अधिकारियों की नियुक्ति का दौर भी शुरु हो गया है।
इंदौर में कमिश्नर की जिम्मेदारी ऑफिसर हरिनारायण चारी को सौंपी गई है। इस तरह इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा होंगे वही मकरंद देवस्कर को भोपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे। मकरंद देउस्कर मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी हैं। हरिनारायणचारी मिश्रा 2003 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर है और इंदौर के डीआईजी भी रह चुके है।
क्या होता है पुलिस कमिश्नर सिस्टम…
इस सिस्टम से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के पास सीआरपीसी के तहत कई अधिकार आ जाते हैं। पुलिस अधिकारी कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होते है। साथ ही साथ कमिश्नर सिस्टम लागू होने से पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही भी बढ़ जाती है। जिले की बागडोर संभालने वाले डीएम को बहुत से अधिकार पुलिस कमिश्नर के पास चले जाते हैं। पुलिस कमिश्नर प्रणाली में पुलिस कमिश्नर सर्वोच्च पद पर होता है।